कोरोना संक्रमण काल में सेवा देने को निजी चिकित्सक तैयार

गजरौला नीमा के सदस्य कोरोना संक्रमण काल में सेवा देने के लिए तैयार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:48 PM (IST)
कोरोना संक्रमण काल में सेवा देने को निजी चिकित्सक तैयार
कोरोना संक्रमण काल में सेवा देने को निजी चिकित्सक तैयार

गजरौला : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मेघ सिंह के आदेश पर नेशनल इंटरग्रेटेड एसोसियेशन के सदस्यों व निजी चिकित्सकों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।

•िाला सयुंक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गजरौला व मंडी धनौरा इत्यादि क्षेत्र के चिकित्साधिकारी डॉ भार्गव व उनकी टीम द्वारा एक दिवसीय कोविड - 19 के इन्फेक्शन का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हसनपुर, धनोरा, गजरौला के समस्त डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। कहा इस बीमारी का संकट बढ़ता है तो पहले से प्रशिक्षित आयुष चिकित्सकों की मदद लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सकों ने कहा संकट की घड़ी में हम देश व देशवासियों की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं।

नीमा अध्यक्ष डॉ वजाहत ने शुक्रिया जताया। यहां डॉ अहमद, डॉ शौकत, डॉ ललित चाहल, आशुतोष भूषण शर्मा, डॉ रवि भूषण शर्मा, डॉ श्याम सिंह, डॉ सखावत, डॉ ऋषि राज, डॉ एमपी शर्मा, डॉ कमाल, डॉ शकील, डॉ वसीम, डॉ इमरान, डॉ सुहैल मिर्जा, डॉ असद, डॉ अयाज, डॉ मंजू, डॉ सिफत जहां, डॉ शिवानी, डॉ नुमेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी