कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को कसी कमर, चार आक्सीजन प्लांट तैयार

अमरोहा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:37 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को कसी कमर, चार आक्सीजन प्लांट तैयार
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को कसी कमर, चार आक्सीजन प्लांट तैयार

अमरोहा : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है। जिला अस्पताल समेत नौ स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल, जोया, गजरौला और बछरायूं सीएचसी में प्लांट तैयार भी हो चुके है। अन्य पांच प्लांट लगवाने का कार्य चल रहा है। मरीजों को भर्ती करने के लिए सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में लगभग 700 बेड की व्यवस्था है।

कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लिया था। तब स्वास्थ्य महकमे के पास संसाधनों का अभाव मिला। आक्सीजन गैस, आक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड व स्टाफ की कमी थी। सरकारी रिकार्ड में ही 204 व्यक्तियों की कोरोना से मौत दर्ज है। अब अगस्त माह में तीसरी लहर की आशंका है। इससे निपटने के लिए महकमे ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर निजी कोष से 50 लाख रुपये की लागत से जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगवा रहे हैं। इसका ट्रायल भी हो चुका है। जबकि दूसरा प्लांट पीएम केयर फंड से लगाया जा रहा है।

इसके अलावा जोया, गजरौला, बछरायूं सीएचसी में प्लांट तैयार हो चुका है। बाकी पांच प्लांट पर काम चल रहा है। इनके भी शीघ्र ही तैयार होने की उम्मीद है। वहीं सरकारी और निजी अस्पतालों में 700 बेड की व्यवस्था है। इनमें 120 आईसीयू बेड शामिल हैं। 270 कंसंट्रेटर व 300 आक्सीजन सिलिंडर

अमरोहा : एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया अब संसाधनों की कोई कमी नही है। महकमे के पास 270 आक्सीजन कंसंट्रेटर व छोटे-बड़े लगभग 300 आक्सीजन गैस सिलिंडर मौजूद हैं। निजी अस्पतालों में आक्सीजन भरपूर

अमरोहा : एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कि ग्लोकल, श्री वेक्टेश्वर मेडिकल कालेज में भी आक्सीजन की भरपूर व्यवस्था कर ली गई है। वहां पर ही छोटे-छोटे प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा 50 बेड वाले अस्पतालों में 4--45 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार करने वाले प्लांट लगवाए जा रहे है। 22 वेंटीलेटर की व्यवस्था

अमरोहा : एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर महकमे के पास 22 वेंटीलेटर की व्यवस्था है। तीन आक्सीजन प्लांट को 45-45 किलोवाट के बिजली कनेक्शन की मांग

अमरोहा : एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कि जोया, ढबारसी और हसनपुर सीएचसी के आक्सीजन प्लांट तैयार है। प्लांट संचालन के लिए तीनों जगह 45-45 किलोवाट के बिजली कनेक्शन के लिए अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी