प्रधान व रोजगार सेवक ने स्वजन बनाए मजदूर, बगैर काम किया भुगतान

ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक स्वजन को मनरेगा में रोजगार दे रहे हैं। छोटे काम को बड़ा दर्शाकर धनराशि हड़पी जा रही है। गैरहाजिर लोगों की हाजिरी लगाकर बिना काम धनराशि का भुगतान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:28 AM (IST)
प्रधान व रोजगार सेवक ने स्वजन बनाए मजदूर, बगैर काम किया भुगतान
प्रधान व रोजगार सेवक ने स्वजन बनाए मजदूर, बगैर काम किया भुगतान

जेएनएन, रजबपुर (अमरोहा): ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक स्वजन को मनरेगा में रोजगार दे रहे हैं। छोटे काम को बड़ा दर्शाकर धनराशि हड़पी जा रही है। गैरहाजिर लोगों की हाजिरी लगाकर बिना काम धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े की पोल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रोहित चौधरी व अन्य ग्रामीणों ने खोली है और सीडीओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

मुख्य विकास अधिकारी के नाम संबोधित शिकायती पत्र में जिला उपाध्यक्ष व ग्रामीण वरुण, विकास, निशांत चौधरी, दिपेंकर कुमार ने कहा है कि ग्राम पंचायत कूबी में तैनाज रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान अपने अधिकारों का गलत प्रयोग कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को रोजगार न देकर अपने स्वजन व खास लोगों को मनरेगा में रोजगार देते हैं। छोटे स्तर के कार्य भी बड़े दिखाकर, अधिक समय व मजदूरी दिखाकर पूरे करते हैं। जो लोग ग्राम पंचायत से बाहर नौकरी करते हैं, अन्य व्यवसाय करते हैं या फिर अधिक आयु के होने के कारण काम करने में असमर्थ हैं। ग्राम पंचायत में कार्य चलते समय अनुपस्थित रहने पर भी उनकी हाजिरी लगा देते हैं। उनके खातों में भी बगैर काम मजदूरी का भुगतान भेजा जा रहा है। लोगों ने घोटाले के खिलाफ अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस संबंध में अमरोहा के सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि गड़बड़ी को लेकर शिकायती पत्र मिला है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी। मामले में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी