दुग्ध उत्पादन में प्रदीप को गोकुल, विद्या को नंद बाबा पुरस्कार

अमरोहा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कलक्ट्रेट में समारोह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:45 PM (IST)
दुग्ध उत्पादन में प्रदीप को गोकुल, विद्या को नंद बाबा पुरस्कार
दुग्ध उत्पादन में प्रदीप को गोकुल, विद्या को नंद बाबा पुरस्कार

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कलक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसान प्रदीप कुमार को गोकुल पुरस्कार के तहत 51 हजार व विद्या देवी को नंद बाबा पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपये का चेक देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा छात्राओं व महिलाओं को पुरस्कार दिए गए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुनीति, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल, हसनपुर विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान हसनपुर विधायक ने कहा पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। इस साल का भी 40 परसेंट हो चुका है। इस मामले में जनपद का प्रदेश में पहला स्थान है। शिक्षक विधायक ने भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और बालिका दिवस के बारे में बताया।

डीएम व एसपी ने कहा महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो समाज अपने आप सशक्त हो जाएगा। आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस दौरान फुटबॉल, कबड्डी, गोला फेंक व निशानेबाजी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ियों को स्पो‌र्ट्स किट व हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं को पांच हजार रुपये की धनराशि का चेक व प्रमाण पत्र देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

महिला मंगल दल, संस्कृत, विज्ञान, समाज व स्वयं सहायता समूह में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सौभाग्य प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रजवीर सिंह, डीडीओ प्रदीप कुमार यादव, डीएओ राजीव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्तिसरन श्रीवास्तव, डीएचओ सर्वेश चंद्र, जिपं अध्यक्ष पति चौधरी भूपेंद्र सिंह, नौगावां विधायक के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। इधर कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। जिनका अधिकारियों व माननीयों ने निरीक्षण किया। किसानों की दूर की सम्मान निधि की समस्या

अमरोहा: किसान सम्मान निधि खाते में नहीं पहुंचने की शिकायत पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कलक्ट्रेट में ही कर्मचारियों को बुलाकर किसानों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी