पुलिस फोर्स ने गांवों में पैदल मार्च कर बनाया चुनावी माहौल

जागरण संवाददाता, हसनपुर : तीन नवंबर को जनपद की नौगांवा विधानसभा सीट के उपचुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:16 AM (IST)
पुलिस फोर्स ने गांवों में पैदल मार्च कर बनाया चुनावी माहौल
पुलिस फोर्स ने गांवों में पैदल मार्च कर बनाया चुनावी माहौल

जागरण संवाददाता, हसनपुर : तीन नवंबर को जनपद की नौगांवा विधानसभा सीट के उपचुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में भयमुक्त माहौल बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों एवं पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च किया। उप जिलाधिकारी विजय शंकर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद पाण्डेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों एवं पुलिस फोर्स ने नौगांवा विधानसभा क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा, बावनखेड़ी, अब्दुल्ला कॉलोनी, मुबारकपुर कला, शेखूपुर झकड़ी आदि गांवों में भ्रमण किया। सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि बिना किसी लोभ लालच एवं भय के निडर होकर तीन नवंबर को अपने पोलिग बूथों पर जाकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। कोई भी वोट के लिए अवैध दबाव नहीं डाल सकता। अपनी मर्जी के मुताबिक स्वतंत्र होकर मतदान करें। इस मौके पर हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी