पीएम आवास को आई किस्त की रकम निकाली, शिकायत

गजरौला प्रधानमंत्री आवास को महिला लाभार्थी के खाते में आई प्रथम किस्त की रकम ही निकाल ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:54 PM (IST)
पीएम आवास को आई किस्त की रकम निकाली, शिकायत
पीएम आवास को आई किस्त की रकम निकाली, शिकायत

गजरौला : प्रधानमंत्री आवास को महिला लाभार्थी के खाते में आई प्रथम किस्त की रकम ही निकाल ली। महिला लाभार्थी की मौत होने के उपरांत मामले की शिकायत उसके पौत्र द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में की गई है। पालिका के ईओ ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है।

यह शिकायती पत्र मुहल्ला बस्ती क्षेत्र के शिवम ने भेजा है। उसका कहना है कि पीएम आवास योजना में दादी सुनहरी देवी पत्नी हेतराम सिंह के आवेदन करने पर आवास मंजूर हुआ था। पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की रकम उनके खाते में 10 अक्टूबर 19 को आई थी। नौ दिसंबर 19 को उसकी दादी की मौत हो गई। उसका आरोप है कि इस अवधि में उसकी दादी के खाते से एक वार्ड सभासद द्वारा रकम निकाल ली गई। बाद में डेढ़ लाख रुपये की दूसरी किस्त आने पर उसे भी निकालने का प्रयास किया गया। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इधर पालिका के ईओ विजेंदर सिंह पाल ने बताया यह मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी