सभी स्थानीय निकायों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा

अमरोहा सरकार ने प्रत्येक निकाय में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:31 PM (IST)
सभी स्थानीय निकायों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा
सभी स्थानीय निकायों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा

अमरोहा: सरकार ने प्रत्येक निकाय में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।अमरोहा नगर पालिका परिषद में तीन स्थानों पर यह सुविधा रहेगी। अन्य में एक-एक जगह ही वाईफाई लगेगा। नगर में टीपीनगर चौराहे पर सबसे पहले लगाया जा रहा है। इसके बाद अन्य जगह स्थापित किया जाएगा।

आमजन तक तीव्र व सुलभ सूचना एवं संचार की पहुंच विकसित करने के उद्देश्य से सरकार ने शहरी विकास योजना के अंतर्गत निकायों के सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। इसके जरिए वह मिशन युवा को बढ़ावा दे रही है। अमृत योजना में चयनित निकायों में दो व अन्य में एक-एक जगह वाईफाई की सुविधा 30 सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

अमरोहा नगर पालिका परिषद प्रशासन ने वाईफाई के उपकरण लगाने के लिए तीन जगह चिह्नित की हैं। इसमें रोडवेज बस स्टैंड, टीपीनगर चौराहा व वासुदेव तीर्थ शामिल हैं। टीपीनगर चौराहे पर उपकरण लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 300 मीटर तक रहने वाले लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। एक घंटे तक ही यह सुविधा लोगों के लिए रहेगी। इसके बाद वह खुद ही बंद हो जाएगी। इन निकायों में होगी वाईफाई की सुविधा

नगर पालिका परिषद अमरोहा, गजरौला, मंडी धनौरा, हसनपुर, बछरायूं व नगर पंचायत नौगावां सादात, जोया व उझारी। सैदनगली नगर पंचायत रहेगी वंचित

अमरोहा: कुछ दिन पहले शासन द्वारा ग्राम पंचायत सैदनगली को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। वाईफाई की सुविधा अभी उसमें नहीं होगी। पहले वार्ड निर्धारण आदि की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

पालिका क्षेत्र में तीन जगह वाईफाई उपकरण लगाए जाएंगे। टीपीनगर चौराहे पर गुरुवार को उपकरण लगाने की कार्रवाई को पूरा किया गया है।

बृजेश कुमार, ईओ, नगर पालिका परिषद, अमरोहा

chat bot
आपका साथी