महाराजा शूर सेन सैनी के बताए मार्ग पर चलें : राजेश

मंडी धनौरा सैनी जाति के वंश प्रवर्तक महाराजा शूर सेन सैनी का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:22 PM (IST)
महाराजा शूर सेन सैनी के बताए मार्ग पर चलें : राजेश
महाराजा शूर सेन सैनी के बताए मार्ग पर चलें : राजेश

मंडी धनौरा : सैनी जाति के वंश प्रवर्तक महाराजा शूर सेन सैनी का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। पालिका अध्यक्ष नक उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

मुहल्ला गांधी नगर स्थित सैनी पार्क में महाराजा शूर सेन सैनी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का कोरोना प्रोटोकल के कारण सीमित रूप से आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी ने महाराजा शूर सेन सैनी के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। पालिका अध्यक्ष ने सैनी समाज के लोगों से शिक्षा को विकास के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने की अपील की।

इस अवसर पर शंकर लाल सैनी, सुरेंद्र सैनी, ओम प्रकाश सैनी, राजवीर सिंह, देशराज सभासद, पूरन सिंह सभासद, सौरभ सैनी, संजीव सिंह,हुकम सिंह, भगत आदि लोग उपस्थित रहे । महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलें युवा : चंद्रपाल

हसनपुर : ग्राम शाहपुर कला में सोमवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बोर्ड का अनावरण किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से 22 सितंबर को मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के अमरोहा में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर मनोज प्रधान, सुभाष प्रधान, सुशील भगत जी, डॉ अमर सिंह, कौशल राणा, करण राणा, बंटी राणा, मनी राणा, जोगिदर राणा, अनिल राणा, रूप राणा, योगेश राणा, सर्वेश राणा, अशोक राणा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी