जिले में 34 केंद्रों पर होगी पीसीएस-21 प्री परीक्षा

अमरोहा प्रशासन ने जनपद में 24 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:30 PM (IST)
जिले में 34 केंद्रों पर होगी पीसीएस-21 प्री परीक्षा
जिले में 34 केंद्रों पर होगी पीसीएस-21 प्री परीक्षा

अमरोहा : प्रशासन ने जनपद में 24 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्ण कराने का खाका तैयार कर लिया है। दो पालियों में 34 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जनपद को चार जोन व 11 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जिले में दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगी जबकि, दूसरी पाली 2:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। दोनों पालियों में 16,320 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केंद्र पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहली पाली में सुबह छह बजे नोडल अधिकारी की मौजूदगी में सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा में उनको सभी केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। दूसरी पाली में 12 बजे प्रश्न पत्र उनको दिए जाएंगे। जिले के इन कालेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

राजकीय बालिका इंटर कालेज अमरोहा, राजकीय इंटर कालेज अमरोहा, कुंदन मॉडल इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज, हाशमी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, श्रीराम किसान इंटर कालेज बादशाहपुर, जेएस हिन्दू इंटर कालेज अमरोहा, जेएस हिन्दू महाविद्यालय अमरोहा, राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल, नायाब अब्बासी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, जीपीएस एकेडमी भजनपुरी, श्री मोती स्मृति इंजीनियरिग ऑफ टेक्निकल कालेज अदलपुर ताज कैलसा, सिख इंटर कालेज नारंगपुर, एएसएम बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज खाता, नेहरू स्मारक इंटर कालेज रजबपुर, हिल्टन कान्वेंट स्कूल अमरोहा, अब्दुल रज्जाक डिग्री कालेज जोया ए, अब्दुल रज्जाक डिग्री कालेज जोया बी, तुर्की इंटर कालेज पलौला, शिव इंटर कालेज गजरौला, ज्ञान भारती इंटर कालेज गजरौला, रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला, दिल्ली पब्लिक स्कूल गजरौला, सेंटमेरीज कान्वेंट स्कूल गजरौला, राष्ट्रीय इंटर कालेज धनौरा, श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज धनौरा, वाईएमएस पीजी कालेज धनौरा, वाईएम इंटर कालेज धनौरा, एमएस पब्लिक स्कूल धनौरा, हीरा इंटरनेशनल स्कूल धनौरा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरा व झम्मनलाल डिग्री कालेज हसनपुर। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 34 केंद्र जनपद में परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। सभी तहसीलों के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। भौतिक सत्यापन कर केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

रामाज्ञा कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी