पौधारोपण संग संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दें : राधा

गजरौला अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने कहा पौधारोपण संग उनके संरक्षण का भी पूरा ख्याल रखें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:14 PM (IST)
पौधारोपण संग संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दें : राधा
पौधारोपण संग संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दें : राधा

गजरौला : अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने कहा पौधारोपण संग उनके संरक्षण का भी पूरा ख्याल रखा जाए। यह विचार भानपुर रेलवे फाटक रोड स्थित फायर स्टेशन के समीप भूमि पर पौधारोपण करते हुए व्यक्त किए। यहां उनके द्वारा फाइकस का पौधा लगाया। इससे पहले उनके द्वारा जुबिलेंट लाइफ साईंसेस कंपनी परिसर में भी पौधेरोपित किए गए। इन स्थानों पर जिला अधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, एसडीएम शशांक चौधरी, ईओ विजेंद्र सिंह पाल द्वारा भी नीम, शीशम, अमरूद व फाइकस के साढ़े चार सौ पौधे लगाए गए। उधर जुबिलेंट में यूनिट हैड राधे श्याम, महाप्रबंधक सुनील दीक्षित, धमेंद्र मेहरा इत्यादि के द्वारा साइकस इत्यादि के पौधे लगाए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व भाजपा नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह ने चौधरी चरण सिंह नगर में पौधारोपण किया।

इधर फाजलपुर रेलवे फाटक से आगे सड़क किनारे पूर्व विधायक हरपाल सिंह, भाजपा नेता शरद गर्ग, चौधरी कावेंद्र सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति, पीएफए के प्रभारी डॉ रविद्र शुक्ला, डॉ राजीव शुक्ला, वनाधिकारी करन सिंह इत्यादि के द्वारा फाइकस के पौध लगाए गए।

तिगरी गंगा घाट पर वृक्षारोपण के दौरान पीपल , सफेदा, जामुन, सागौन के वृक्ष आदि नमामि गंगे के टीम द्वारा लगाए गए। यहां जिला सह संयोजक लाखन सिंह ठाकुर व ब्लॉक संयोजक रिकू सिंह, लोकेश चौधरी दीक्षित कुमार सुरेश राणा आदि मौजूद रहे। लोकेश चौधरी ने समझाया कि जल और वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

chat bot
आपका साथी