बैंक से दुकानदार का ले उड़े एक लाख से भरा थैला

जेएनएन, अमरोहा। जोया में बैंक में पैसे जमा करने गए दुकानदार का एक लाख रुपयों से भरा थैला दो बदमाश ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 12:36 AM (IST)
बैंक से दुकानदार का ले उड़े एक लाख से भरा थैला
बैंक से दुकानदार का ले उड़े एक लाख से भरा थैला

जेएनएन, अमरोहा। जोया में बैंक में पैसे जमा करने गए दुकानदार का एक लाख रुपयों से भरा थैला दो बदमाश ले उड़े। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला ठगी का बताया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। यह घटना कस्बे में अमरोहा रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। मूल रूप से गांव टिकिया निवासी सदाकत हुसैन मुहल्ला पधानोंवाला में रहते हैं। वह टैंट की दुकान चलाते हैं। उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। मंगलवार को वह अपने खाते में एक लाख रुपए जमा करने आए थे। पैसे थैले में रखे थे। वह काउंटर पर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए तथा अपना थैला भी उनके पास ही रख दिया। दोनों युवकों ने उन्हें बीच में ले लिया। इसी दौरान एक युवक ने उनसे कहा कि थैले में उसके साढ़े चार लाख रुपये हैं, उनका ध्यान रखना। वह बाइक की चाबी निकालने का बहाना लेकर बाहर जाने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने सदाकत हुसैन से पेंसिल मांगी। जैसे ही सदाकत हुसैन ने उसकी तरफ देखा तो पहला युवक उनका एक लाख रुपये से भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गया। फौरन ही दूसरा युवक भी वहां से चला गया। सदाकत हुसैन ने अपना थैला गायब देखा तो शोर मचा दिया। युवक द्वारा छोड़ा गया थैला खोलकर देखा तो उसमें रद्दी भरी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दे की। बैंक में लूट की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। फौरन ही बैंक को छावनी बना दिया गया। पीड़ित से पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज देखी। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दुकानदार से ठगी हुई है। फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी