दूसरे दिन 481 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

जागरण संवाददाता, अमरोहा: गुरुवार को पोस्टल बैलेट से 481 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 101 मतदाता घर प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:28 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:28 AM (IST)
दूसरे दिन 481 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट
दूसरे दिन 481 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

जागरण संवाददाता, अमरोहा: गुरुवार को पोस्टल बैलेट से 481 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 101 मतदाता घर पर नहीं मिले। चार ने वोट देने से इन्कार कर दिया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल या उससे अधिक की उम्र के बुजुर्गों, दिव्यांगों व कोरोना संक्रमितों से बूथ की बजाय घर पर ही मतदान कराने का फैसला लिया है। लिहाजा 5882 बुजुर्ग, 1190 दिव्यांग व 27 कोरोना संक्रमितों को चिन्हित किया था लेकिन, इनमें से 802 बुजुर्ग, 294 दिव्यांग व 19 कोरोना संक्रमितों ने ही घर से मतदान की इच्छा जताई थी। गुरुवार को दूसरे दिन 28 टीमों ने दिनभर में 481 वोटरों से मतदान कराया गया। एडीएम विनय कुमार ने बताया कि घर से वोट डालने के लिए आवेदन करने वाले 1114 मतदाताओं में से 944 ने दो दिनों में वोट किया है। बचे मतदाताओं से वोटिग कराने के लिए शुक्रवार को फिर टीम भेजी जाएगी। डाक्टरों की टीम रहेगी साथ

अमरोहा: शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों से वोटिग कराने के लिए पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। अस्पताल में भर्ती व घर पर आइसोलेट पीड़ितों से वोटिग कराएंगी। रिटर्निंग ऑफिसर इंद्रनंदन सिंह ने बताया कि सभी टीमों के साथ डाक्टर भी मौजूद रहेंगी। उनके द्वारा ही कोरोना संक्रमितों से पूरी सावधानीपूर्वक मतदान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी