बेसिक विद्यालयों में खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट वितरण जांच में ओके, केंद्र व राज्य एमडीएम निदेशक ने संयुक्त रूप से मोहम्मदाबाद, जलालपुर के बेसिक स्कूलों में की जांच

अमरोहा केंद्र एवं राज्य के एमडीएम निदेशक ने गजरौला ब्लाक के मोहम्मदाबाद और जलालपुर के बेसिक विद्यालयों में खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट की लागत हस्तानांतरित होने का जायजा लिया। निरीक्षण में सबकुछ सही मिलने पर बीएसए व प्रधानाध्यापकों की पीठ थपथपाकर वेरीगुड दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:04 AM (IST)
बेसिक विद्यालयों में खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट वितरण जांच में ओके, केंद्र व राज्य एमडीएम निदेशक ने संयुक्त रूप से मोहम्मदाबाद, जलालपुर के बेसिक स्कूलों में की जांच
बेसिक विद्यालयों में खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट वितरण जांच में ओके, केंद्र व राज्य एमडीएम निदेशक ने संयुक्त रूप से मोहम्मदाबाद, जलालपुर के बेसिक स्कूलों में की जांच

जागरण संवाददाता, अमरोहा : केंद्र एवं राज्य के एमडीएम निदेशक ने गजरौला ब्लाक के मोहम्मदाबाद और जलालपुर के बेसिक विद्यालयों में खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट की लागत हस्तानांतरित होने का जायजा लिया। निरीक्षण में सबकुछ सही मिलने पर बीएसए व प्रधानाध्यापकों की पीठ थपथपाकर वेरीगुड दिया।

जिलेभर में बेसिक परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 14 हजार 274 बच्चे पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते मार्च के महीन से सभी विद्यालय बंद हैं और बच्चों को सरकार घर बैठे खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट की लागत की धनराशि उनके खातों में उपलब्ध करा रही है। बच्चों के खाते में कन्वर्जन कास्ट व उन्हें हर खाद्यान्न दिया जा रहा है या नहीं। लिहाजा मध्याह्न भोजन निदेशक केंद्र सरकार के विजय भास्कर, सलाहकार भूपेंद्र सिंह, राज्य सरकार के मध्याह्न भोजन वित्त नियंत्रक मुमताज अहमद, सलाहकार समीर, विशेष आनंद पांडे ने संयुक्त रूप से वहां एकीकृत विद्यालय मोहम्मदाबाद में एमडीएम का निरीक्षण करने लगे। टीम ने गांव में अभिभावकों व बच्चों से खाद्यान्न मिलने व कन्वर्जन कास्ट की लागत खातों में आने की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने खाद्यान्न हर महीने मिलने व कन्वर्जन कास्ट की लागत खातों में आने की जानकारी दी। इसके बाद टीम जलापुर के प्राथमिक विद्यालय पहुंची। वहां प्रधानाध्यापक व गांव वालों को बुलाकर खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट हर मिलने के बारे में जानकारी की। जिसमें सभी ने मिलने की जानकारी दी। इसके अलावा आपरेशन कायाल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। सबकुछ सहीं मिलने पर टीम ने प्रधानाध्यापकों व बीएसए गौतम प्रसाद के कार्याें की सराहना करते हुए उन्हें वेरीगुड दिया। इस मौके पर एमडीएम के मंडल कोर्डिनेटर, मुरादाबाद बीएसए, एमडीएम के जिला समन्वयक मनोज कुमार, मदनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी