मनरेगा में मजदूरों को काम मिल रहा है या नहीं, जांचेंगे अफसर

अमरोहा लॉकडाउन के समय में बाहर से घरों पर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को काम मिल रहा है या नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 10:41 PM (IST)
मनरेगा में मजदूरों को काम मिल रहा है या नहीं, जांचेंगे अफसर
मनरेगा में मजदूरों को काम मिल रहा है या नहीं, जांचेंगे अफसर

अमरोहा : लॉकडाउन के समय में बाहर से घरों पर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में काम मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच अफसरों द्वारा कराई जाएगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने धरातल पर सच्चाई जानने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसकी वजह से मजदूर जहां तहां फंस गए थे। उनकी परेशानी को देखते हुए सरकार ने मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कार्रवाई छेड़ी थी। जनपद में 30 हजार से अधिक मजदूर आए हैं। मजदूरों के सामने आर्थिक संकट न गहराए और कोई भी व्यक्ति भूख से न मरे, इसके लिए सरकार ने मनरेगा योजना के तहत गांवों में कार्य कराने की छूट प्रदान की है। प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाकर उनको काम देने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में जॉब कार्डधारकों की संख्या अब डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। मजदूरों को गांवों में काम मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहे हैं या उनको अभी तक काम नहीं मिला है। इसकी जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद मसले में अगली कार्रवाई होगी।

उमेश मिश्र, जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी