रिग रोड के चौड़ीकरण की सभी बाधाएं होंगी दूर

अमरोहा जोया को कांठ मार्ग से जोड़ने वाली रिग रोड की सेहत सुधारी जाएगी। उसका चौड़ीकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:28 PM (IST)
रिग रोड के चौड़ीकरण की सभी बाधाएं होंगी दूर
रिग रोड के चौड़ीकरण की सभी बाधाएं होंगी दूर

अमरोहा: जोया को कांठ मार्ग से जोड़ने वाली रिग रोड की सेहत सुधारी जाएगी। उसका चौड़ीकरण किया जाएगा। इसमें बाधा बनने वाले 12 स्ट्रक्चरों को अफसरों द्वारा तुड़वाया जाएगा। संबंधित लोगों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वह स्वयं नहीं तोड़ेंगे तो फिर विभाग अगला कदम उठाएगा। विभाग ने यह स्ट्रक्चर सदर तहसील क्षेत्र के अंबरपुर गांव में चिह्नित किए हैं।

सरकार द्वारा केंद्रीय मार्ग निधि योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जनपद में जोया-कैलसा-कांठ मार्ग को जोड़ने वाली रिग रोड का चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण किया जाएगा। 50.84 करोड़ रुपये की लागत से यह काम किया जाएगा। सात मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। कई जगह से रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। इस रिग रोड के किनारे अंबरपुर व दरियापुर गांव बसे हैं। अंबरपुर गांव में सड़क की चौड़ाई बहुत ही कम है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग की सरकारी जमीन पर भवन खड़े कर दिए हैं। अब रोड के चौड़ीकरण के दौरान लोनिवि को अपनी जमीन की याद आई है।

अधिकारियों के अनुसार अंबरपुर गांव में 12 स्ट्रक्चर तोड़े जाएंगे। इससे पहले संबंधित लोगों को नोटिस भेज दिए हैं लेकिन, अभी तक उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों ने जल्द ही काम चालू कराने की बात कही है।

कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर दीवारें खड़ी कर दी हैं। चौड़ीकरण के दौरान उनको तोड़ा जाएगा। इसलिए एई द्वारा उनको नोटिस भिजवाए गए हैं। उनसे स्वयं स्ट्रक्चर तोड़ने के लिए कहा गया है। नहीं तोड़ेंगे तो विभाग तोड़ेगा।

कृष्ण कुमार, एक्सइएन लोक निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी