किसानों की समस्याओं का समाधान करें अफसर

अमरोहा : जिलाधिकारी नवनीत ¨सह चहल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलेभर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 11:45 PM (IST)
किसानों की समस्याओं का समाधान करें अफसर
किसानों की समस्याओं का समाधान करें अफसर

अमरोहा : जिलाधिकारी नवनीत ¨सह चहल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलेभर से आए किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों का कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने चकबन्दी, गन्ना पर्ची व गन्ना घटतौली, बिजली कनेक्शन व विद्युत की बढ़ी दरों आदि की दिक्कतें रखीं। जिनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि किसान दिवस का आयोजन किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए किया गया है। लिहाजा किसानों की समस्या को सुनकर तत्काल उसका निस्तारण किया जाये। किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्रों पर की जाने वाली 3 प्रतिशत घटतौली पर तुरन्त रोक लगाए जाने की भी मांग की। चीनी मिलों के गन्ना क्रय केन्द्रों पर शौचालय एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने की भी मांग किसानों ने की। इस पर जिलाधिकारी ने गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि पह किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसानों को गन्ना पर्ची समय से उपलब्ध करायी जाये ताकि गेहूं की बुवाई समय से की जा सके। क्रय केन्द्रों पर घटतौली रोकने के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम को चे¨कग कर ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिये। किसानों ने खराब हुए ट्रान्सफार्मर को 48 घण्टे में न बदलने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सख्त निर्देश दिये और चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जर्जर तार और खराब ट्रान्सफार्मर को निश्चित समयावधि में ठीक करायें। किसानों ने शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा पैसा लिए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र ¨सह को कड़े निर्देश जारी किए। अन्य अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने व्यापक दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान सीडीओ सीपी ¨सह, उपजिलाधिकारी सुखवीर ¨सह, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र ¨सह, उप कृषि निदेशक ओमेन्द्र पाल ¨सह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ¨सह, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर ¨सह, अधिशासी अभियन्ता नलकूप एवं विद्युत सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व चीनी मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान किसान संगठनों के चौ.दिवाकर ¨सह, चौ.सुरेन्द्र ¨सह, चौ.दिवाकर ¨सह, भगवान ¨सह, होशियार सिहं, ब्रजपाल यादव, महावीर ¨सह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी