सीएम का आदेश हवा में उड़ा रहे अधिकारी

मंडी धनौरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को अधिकारी तरजीह नहीं दे रहे हैं। सत्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 11:22 PM (IST)
सीएम का आदेश हवा में उड़ा रहे अधिकारी
सीएम का आदेश हवा में उड़ा रहे अधिकारी

मंडी धनौरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को अधिकारी तरजीह नहीं दे रहे हैं। सत्ता संभालने के पश्चात सीएम के अधिकारियों को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक जन समस्याएं सुनने के आदेश दिए थे। दैनिक जागरण की टीम की लाइव रिपोर्ट में सुबह जब सरकारी कार्यालयों का हाल देखा तो अधिकतर कार्यालय बंद नजर आए।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों का जमीनी हकीकत में कितना कार्य हो रहा है इसका हाल जानने के लिए जागरण टीम सुबह नौ बजे खंड विकास कार्यालय पहुंचे तो यहां पर ताला लटका पड़ा मिला। साढे़ नौ बजे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। खंड विकास अधिकारी रागिनी सक्सेना भी नदारद रही। एसडीएम कार्यालय पर सुबह नौ बजे पहुंचे तो यहां एसडीएम कार्यालय पर ताला लटका हुआ था जबकि सफाई कर्मी बाहर झाड़ू लगा रहा था। इसके पश्चात नौ बजकर बीस मिनट पर कार्यालय का ताला खुला लेकिन एसडीएम गंभीर ¨सह तब भी नहीं पहुंचे। हां, एसडीएम के स्टेनो जरूर नौ बजे कर बीस मिनट पर कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय के बाहर दो फरियादी कोपिन व संदीप निवासी गांव पट्टी खादर खड़े थे। जो कई दिन से फर्द नहीं मिलने के कारण एसडीएम से गुहार लगाने के लिए खड़े थे।

सवा दस बजे एसडीएम तहसील स्थित कार्यालय पहुंचे। जन समस्याएं सुनना प्रारंभ किया। दूसरी ओर तहसीलदार कार्यालय भी सुबह साढ़े नौ बजे तक बंद रहा। उसके पश्चात तहसीलदार राकेश कुमार दस बजे कार्यालय पहुंचे, समस्याएं सुनी। इसके अलावा सीओ कार्यालय यहां हमेशा पूरा दिन बंद ही रहता है। सीओ मोनिका यादव गजरौला स्थित अपने कार्यालय में बैठती है। इसके चलते फरियादियों को शिकायत लेकर गजरौला जाना पड़ता है। जबकि पूर्व की व्यवस्था के अनुसार सीओ तीन दिन धनौरा जबकि तीन दिन गजरौला कार्यालय में बैठ कर शिकायतें सुनते रहे हैं।

तहसील के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक शिकायतें सुनने व कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सरकार के आदेशों का पूरा पालन किया जा रहा है। रोजाना समय से कार्यालय पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करा जा रहा है।

गंभीर ¨सह, उप जिलाधिकारी, मंडी धनौरा।

chat bot
आपका साथी