एफडी भी तोड़ने लगे साइबर अपराधी, दो लाख उड़ाए

अमरोहा : अभी तक तो खाता हैक करने या क्लोन एटीएम कार्ड से ही पैसे निकाले जाने के मामले सामने आते हैं,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:19 PM (IST)
एफडी भी तोड़ने लगे साइबर अपराधी, दो लाख उड़ाए
एफडी भी तोड़ने लगे साइबर अपराधी, दो लाख उड़ाए

अमरोहा : अभी तक तो खाता हैक करने या क्लोन एटीएम कार्ड से ही पैसे निकाले जाने के मामले सामने आते हैं, लेकिन साइबर अपराधी अब एफडी भी तोड़ने लगे हैं। इंटरनेट के माध्यम से एफडी तोड़ कर उसका पैसा खाते में ट्रांसफर किया तथा बाद में पांच खातों में पेटीएम कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो लोगों को नामजद किया गया है तथा पांच बैंक खाता पर भी रिपोर्ट हुई है।

यह मामला देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से जुड़ा है। शाखा के पास ही आरजू कालोनी है। यहां रहने वाले अखिल चौधरी का खाता इसी शाखा में है। उन्होंने यहां दो लाख रुपये की एफडी भी बनवा रखी है। अब साइबर अपराधियों ने रविवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पहले उनकी एफडी हैक कर दो लाख रुपये यूपीआई फंड ट्रांसफर के जरिए उनके खाते में जमा किए। बाद में आठ बजे खाता हैक कर पेटीएम के माध्यम अलग अलग पांच खातों में ट्रांसफर कर लिए।

जिन पेटीएम में यह धनराशि ट्रांसफर की गई है उनके नम्बर 9134605349, 9800779562, 9937661664, 7606845702, 7449618014 हैं। एफडी हैक करने का मैसेज जिस नंबर से मिला वह जितेंद्र निवासी नेहरा नगला, थाना सबल जिला गोंडा तथा कोकिल जुगरु महादेवी निवासी थाना व कस्बा चिरगढ़ जनपद गढ़ चिरौली महाराष्ट्र के नाम पर थे। पीड़ित ने इस संबंध में एसपी सुनीति को शिकायती पत्र दिया था।

एसपी के आदेश पर देहात थाने में जितेंद्र व कोकिल जगरु महादेवी को नामजद करते हुए पांचों मोबाइल नंबर के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसओ सुरेश गौतम ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी