अब 28 के बजाय 30.80 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

अमरोहा नौगावां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अब 28 नहीं बल्कि 30.80 लाख खर्च कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:44 PM (IST)
अब 28 के बजाय 30.80 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
अब 28 के बजाय 30.80 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

अमरोहा : नौगावां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अब 28 नहीं बल्कि 30.80 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने उनके खर्च की सीमा में 2.80 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इधर 22 अक्टूबर को कलक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में ईवीएम में कंडीडेट की सेटिग का कार्य होगा।

यहां बता दें कि अब तक विस उपचुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख रुपये निर्धारित थी लेकिन, अब भारत निर्वाचन आयोग ने उसको बढ़ाकर 30 लाख के पार पहुंचा दिया है। अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि उपचुनाव में प्रत्याशी 30.80 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। इसके बारे में सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को बता दिया गया है। गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में ईवीएम के अंदर कंडीडेट की सेटिग का कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिस समय कंडीडेट सेटिग का काम चलेगा, उस वक्त वेयरहाउस में प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है। यह काम सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा। वेयरहाउस के आस पास में बेरीकेडिग कराई गई है। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि ही उसके अंदर शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा वहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रहेगी।

chat bot
आपका साथी