गांव में ही मिलेगा प्राथमिक उपचार, खोले गए 49 और स्वास्थ्य उपकेंद्र

जेएनएन अमरोहा अब गांव में ही प्राथमिक उपचार के लिए 49 स्वास्थ्य उपकेंद्र और खोले गए हैं। प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 12:16 AM (IST)
गांव में ही मिलेगा प्राथमिक उपचार, खोले गए 49 और स्वास्थ्य उपकेंद्र
गांव में ही मिलेगा प्राथमिक उपचार, खोले गए 49 और स्वास्थ्य उपकेंद्र

जेएनएन, अमरोहा : अब गांव में ही प्राथमिक उपचार के लिए 49 स्वास्थ्य उपकेंद्र और खोले गए हैं। पालिकाध्यक्ष ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया। इससे ग्रामीणों को मामूली बीमारी या चोट के इलाज के लिए दूरदराज स्थित अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा।

सरकार ने गांवों में प्राथमिक उपचार केंद्र खोलने के निर्देश दिए थे। प्रति केंद्र के लिए दो लाख रुपये के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग को धनराशि दी गई है। उपकेंद्र चलाने के लिए विभाग ने किराये के भवन लिए हैं। यहां दवाई से लेकर अन्य उपकरण भेज दिए हैं। रविवार की शाम पालिकाध्यक्ष शशि जैन सीएमओ कार्यालय पहुंची और सीएमओ की मौजूदगी में उपकेंद्रों का लोकार्पण किया। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि उपकेंद्रों पर संविदा एएनएम रखी जाएगीं। शासन से पहले चरण में 29 एएनएम मिली हैं। अन्य की तैनाती के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान एसीएमओ डा. राजेश गंगवार, डा. दिनेश कुमार, डा. सुरेंद्र सिंह, याकूब अली, एहसान अली आदि स्टाफ मौजूद रहा। इन गांवों में खुले उपकेंद्र

अमरोहा : अमरोहा ब्लाक के गांव कुमखयिया, नाजरपुर खुर्द, एतमादपुर कला, रज्जाकपुर, जलीलपुर बक्काल, धनौरा ब्लाक के गांव मुकरमपुर, चकनवाला, एहतमाली, वसी मुस्तकमपुर, फौलादपुर, रुस्तमपुर भवर एहतमाली, शहजादपुर, बिसावली मुस्तकम, गजरौला ब्लाक में रहरा, रझेड़ा बाहदरपुर, रखेड़ा, लंबिया, होशंगपुर गुर्जर, गंगेश्वरी ब्लाक में फरोंटा, शहबाजपुर गुर्जर एहतमाली, खड़गरानी, नेनई लिस्दा, ओंगड़पुर, पिपलौती कला, मदारीपुर, दमगढ़ी, खनौरा मलकपुर, निरयावली, हसनपुर ब्लाक में देहरी गुर्जर, शिकरी भूड़, शूमाठेर, सुल्तानपर भीम, शेरगढ़, अगरौला कला, सहेलिया, लुहारी भूड़, हरियाना, और जोया ब्लाक में गजरौला प्रभुवन, शकरपुर समसपुर, अटैरना, असगरीपुर, भटपुरा माफी, हैबतपुर, चक्कालीलेट, फरीदपुर अफजलपुर आदि उपकेंद्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी