ब्रजघाट में धड़ल्ले से हो रहा बालू खनन, पुलिस अनजान

कांकाठेर जेएनएन ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में बालू खनन धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस सब कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:06 AM (IST)
ब्रजघाट में धड़ल्ले से हो रहा बालू खनन, पुलिस अनजान
ब्रजघाट में धड़ल्ले से हो रहा बालू खनन, पुलिस अनजान

कांकाठेर, जेएनएन: ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में बालू खनन धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। पुलिसकर्मियों पर ही अवैध खनन करने वालों को संरक्षण देने का आरोप है। बताते हैं कि ब्रजघाट स्थित गंगा किनारे के गांवों में बालू खनन करने का धंधा काफी फल-फूल रहा है। इतना ही नहीं चर्चा है कि यह धंधा ब्रजघाट चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों के संरक्षण किया जा रहा है। लोग गंगा किनारे से ट्रैक्टर ट्राली में बालू रेत लादकर गांवों में पहुंचा रहे हैं। चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर से यह धंधा किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में भी पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। इसके बाद फिर से अवैध खनन का धंधा शुरू हो गया। ब्रजघाट चौकी प्रभारी मोहित बालियान ने बताया कि गुरुवार की सुबह अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन, वहां पर न तो ट्रैक्टर मिला और न ही कोई व्यक्ति। खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जेसीबी मशीन पकड़ कर छोड़ी

थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। हालांकि मामला अवैध खनन का नहीं बल्कि पेड़ों की जड़ खोदने का निकला। बुधवार की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव शाहपुर में जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो खनन नहीं बल्कि पेड़ों की जड़ उखाड़ी जा रही थी। इसके बाद पुलिस जेसीबी को थाने ले आई। हालांकि बाद में खेत स्वामी के आने पर मशीन को छोड़ दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि खनन का मामला न होने के कारण जेसीबी को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी