एसडीएम ने मेला मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

विधायक महेंद्र ¨सह खडगवंशी ने सोमवार को एसडीएम उदभव त्रिपाठी व सीओ अजय कुमार के साथ पौरारा एवं पूठधाम सतैड़ा गंगा मेला स्थलों का निरीक्षण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार हसनपुर राजेश चंद्रा को मेला मजिस्ट्रेट पूठधाम नियुक्त किया। सहायक के रूप में खंड विकास अधिकारी सतेंद्र कुमार, पौरारा घाट पर मेला मजिस्टेऊट तहसीलदार न्यायिक जयेंद्र ¨सह तथा सहायक के रूप में चकबंदी अधिकारी पवन कुमार को नियुक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:19 PM (IST)
एसडीएम ने मेला मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
एसडीएम ने मेला मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

हसनपुर: विधायक महेंद्र ¨सह खडगवंशी ने सोमवार को एसडीएम उदभव त्रिपाठी व सीओ अजय कुमार के साथ पौरारा एवं पूठधाम सतैड़ा गंगा मेला स्थलों का निरीक्षण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार हसनपुर राजेश चंद्रा को मेला मजिस्ट्रेट पूठधाम नियुक्त किया। सहायक के रूप में खंड विकास अधिकारी सतेंद्र कुमार, पौरारा घाट पर मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार न्यायिक जयेंद्र ¨सह तथा सहायक के रूप में चकबंदी अधिकारी पवन कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गंगा स्नान घाट, प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नान गृह आदि कार्य का निरीक्षण किया। विधायक महेंद्र ¨सह खडगवंशी ने दोनों मेलों में गंगा स्नान के दिन गोताखोर मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर राजस्व कानूनगो, लेखपाल व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूठधाम सतैड़ा व पौरारा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाते हैं।

chat bot
आपका साथी