भितरघात के आरोपों का सामना करने को नेता जुटा रहे सबूत

जागरण संवाददाता, हसनपुर : कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के निधन के बाद रिक्त हुई नौगांवा सादात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:13 AM (IST)
भितरघात के आरोपों का सामना करने को नेता जुटा रहे सबूत
भितरघात के आरोपों का सामना करने को नेता जुटा रहे सबूत

जागरण संवाददाता, हसनपुर : कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के निधन के बाद रिक्त हुई नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में न चाहते हुए भी पार्टी हाईकमान के डर से नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रात दिन वोट मांगते हुए घूम रहे हैं।

खास बात यह है कि नेताओं को वोट मांग कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने से ज्यादा चिता जीत हार के बाद खुद के ऊपर लगने वाले भितरघात के आरोपों का सामना करने की चुनौती है। ऐसे कुछ नेता 9 गज नापकर सौ गज फाड़ने कहावत को चरितार्थ करते हुए घूम रहे हैं। वोट मांगते हुए भीड़ में अपना फोटो खिचाकर हाथों-हाथ प्रतिदिन पार्टी हाईकमान को भेज रहे हैं। अपनी-अपनी पार्टियों के लोकल वाट्सएप ग्रुप पर भी ऐसे नेताओं की फोटो वोट मांगते हुए खूब दिखाई दे रही हैं। सत्तारूढ़ भाजपा में जहां उपचुनाव में टिकट को लेकर ही आखिरी दम तक खूब रस्साकशी रही। कुछ नेता उपचुनाव में टिकट मांग कर 2022 में टिकट मिलने की अपनी लाइन को क्लियर कर रहे थे। तो कुछ चेतन चौहान के निधन के बाद खुद को कद्दावर नेता मानते हुए उनकी राजनीतिक जमीन पर कब्जा करने की फिराक में थे। सपा व बसपा के माननीयों में भी एक दूसरे से अदावत जनपद में जगजाहिर रही हैं। एक दूसरे को पसंद न करते हुए भी हाईकमान को दिखाने के लिए न केवल एक साथ मंच साझा कर रहे हैं। बल्कि, चुनाव प्रचार कर जी जान से मेहनत करने का भी सबूत पेश करने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी