बच्चों के खेल में विवाद के बाद चले लाठी-डंडे, दंपती जख्मीए कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव का मामला, चार पर रिपोर्ट

जागरण संवाददाता हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव में बच्चों के खेल में एक बालक के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:04 AM (IST)
बच्चों के खेल में विवाद के बाद चले लाठी-डंडे, दंपती जख्मीए कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव का मामला, चार पर रिपोर्ट
बच्चों के खेल में विवाद के बाद चले लाठी-डंडे, दंपती जख्मीए कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव का मामला, चार पर रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, हसनपुर : कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव में बच्चों के खेल में एक बालक के थप्पड़ मारने की शिकायत को लेकर लाठी-डंडे चले गए। जिसमें पति-पत्नी जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है। हसनपुर के मुहल्ला कोट काला शहीद निवासी अकरम खां का आरोप है कि उनके ससुर इकबाल खां ग्राम बावनखेड़ी में रहते हैं। शनिवार सुबह उनकी पत्नी नईमा घर पर थी। जबकि, बेटा आजाद घर के नजदीक बाग में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान गांव निवासी शाहनवाज खां के बेटे ने उनके बेटे के थप्पड़ मार दिया था। जिसकी शिकायत करने नईमा शाहनवाज के घर गई थी। आरोप है कि इस दौरान कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से इकबाल खां व उनकी पत्नी नईमा जख्मी हो गई। स्वजन घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुश्ताक, ताहिर, शहजाद तथा शानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उधर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने करन सिंह व विपिन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर चालान किया है।

chat bot
आपका साथी