औद्योगिक नगरी में उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती

गजरौला : अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती हर्षोल्लास से म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:38 PM (IST)
औद्योगिक नगरी में उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती
औद्योगिक नगरी में उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती

गजरौला : अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।

शनिवार को हसनपुर रोड स्थित प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मौर्य के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा उनकी कहावत 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' आज भी जनमानस में प्रचलित है। जयवीर सिंह, सभासद अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, विजयप्रताप सिंह, किरनपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, सौरभ राज, शक्ति सिंह, ओमपाल सिंह, ऋषभ मौर्य, राखी, साधना, उदयभान सिंह, डॉ.पृथी सिंह, ओमकार सिंह, करन सिंह, पनवेश्वरी लाल आदि मौजूद रहे। वहीं आंडकर पार्क चौपला पर संत रविदास जयंती पर पौधरोपण भी किया गया। यहां पर निरंकारी मिशन के स्थानीय संचालक ब्रजपाल सिंह, डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, ठाकुर संजय सिंह गौर, शक्ति सिंह, ओमपाल सिंह, अमरीक सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रविदास जयंती व चंद्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई

हसनपुर: एसएलजे डिग्री कालेज हाकमपुर में चेयरमैन संजय सिंह ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिहारी सिंह कन्या इंटर कालेज रहरा में निदेशक बृहमदत्त त्यागी ने संत रविदास व चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। टीचर कालोनी हसनपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। संत रविदास की जयंती मनाई गई। नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल में संत रविदास की जयंती एवं चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने संत रविदास को महान समाज सुधारक बताया। प्रबंधक सुशील चंद सक्सेना, राहुल शर्मा, अंकुर राजपूत ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी