जैन समाज ने धूमधाम से निकाली गज रथयात्रा

जैन समाज के लोगों द्वारा दस लक्षण पर्व के समापन पर गज रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। जैन समाज द्वारा गंज बाजार स्थित जैन मंदिर में चल रहे दश लक्षण पर्व का आज समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:45 PM (IST)
जैन समाज ने धूमधाम से निकाली गज रथयात्रा
जैन समाज ने धूमधाम से निकाली गज रथयात्रा

मंडी धनौरा : जैन समाज द्वारा दसलक्षण पर्व के समापन पर गज रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी थीं। यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

जैन समाज द्वारा गंज बाजार स्थित जैन मंदिर में आयोजित दशलक्षण पर्व का समापन हो गया। समापन पर शहर के प्रमुख मार्गों से गज रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शुभारम्भ जैन मंदिर से हुआ। हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, गढ़ी मंदिर धर्मशाला, छोटी मस्जिद, तिकोना स्कूल, सब्जी मंडी, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, सोसाइटी बाजार, नुक्कड़ शिव मंदिर, गंज बाजार को होता हुआ निकली।

इस मौके भगवान के रथ को लोग खींचते हुए चल रहे थे। वहीं हाथी पर विराजमान इंद्र इंद्राणी आदि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। वहीं जैन समाज की महिलाएं व पुरूष णमोकार मंत्र का जाप व भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। समापन पर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। अग्रवाल सभा द्वारा जैन समाज की आवभगत के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भगवान को रथ में लेकर बैठने की सर्वाधिक बोली पच्चीस हजार रुपए विवेक जैन, इंद्र व इंद्राणी की बोली 75 हजार रुपए सुशील जैन व सारथी की बोली विवेक जैन द्वारा पन्द्रह हजार रुपए लगाई गई।

इस मौके पर सुभाष जैन, कौशल जैन, प्रेम कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, जिनेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार जैन, महावीर जैन, विनोद कुमार जैन, शिवकुमार जैन, राजीव जैन, जीवन जैन, आनंद जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी