निजीकरण का फैसला वापस न लेने पर जेल भरो आंदोलन

अमरोहा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:48 PM (IST)
निजीकरण का फैसला वापस न लेने पर जेल भरो आंदोलन
निजीकरण का फैसला वापस न लेने पर जेल भरो आंदोलन

अमरोहा : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सरकार के खिलाफ धरना दिया। निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली को निजी हाथों में देने जा रही है। इसका किसानों व आमजनों को आगे चलकर इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। बिजली महंगी हो जाएगी। उन्होंने सरकार से बिजली निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग करते हुए अधीक्षण अभियंता रजत जुनेजा को ज्ञापन सौंपा।

मांग पूरी नहीं होने पर कर्मियों ने जनजागरण अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपने व किसानों को होने वाले नुकसान से अवगत कराने की चेतावनी दी। साथ ही फिर भी मांग पूरी नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया।

धरने की अध्यक्षता जेई अशोक कुमार ने तथा संचालन दयाल कुलश्रेष्ठ ने किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता प्रेमपाल सिंह, सुरेंद्र यादव, कार्तिक कमल, चंद्र प्रकाश, गुरुदेव, अशोक, संजय सैनी, नरेंद्र सिंह, सुशील आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी