होम आइसोलेट को मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराएंगे आक्सीजन

अमरोहा घर पर आइसोलेट मरीजों को मिलने वाली आक्सीजन मजिस्ट्रेट की निगरानी में दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:30 PM (IST)
होम आइसोलेट को मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराएंगे आक्सीजन
होम आइसोलेट को मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराएंगे आक्सीजन

अमरोहा : घर पर आइसोलेट मरीजों को मिलने वाली आक्सीजन मजिस्ट्रेट की निगरानी में दी जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर विवेक कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशासन ने वाट्सएप के लिए मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि, मरीज आसानी के साथ उस पर मैसेज कर सुविधा का लाभ ले सकें।

जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होम आइसोलेट कोरोना मरीज तथा ऐसे मरीज जिनके पास धनात्मक रिपोर्ट नहीं है लेकिन, खून की जांच, एक्सरे, सीटी स्कैन जांच में कोविड संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे हों, उनको आक्सीजन (रिफलिग) की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

बताया इसका फायदा लेने के लिए मरीज को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हेल्प लाइन नंबर 05922-252288 तथा मोबाइल नंबर 9548597001 पर आधार कार्ड की छायाप्रति, कोरोना जांच रिपोर्ट, डॉक्टर का पर्चा और मोबाइल नंबर आदि मोबाइल हेल्पलाइन नंबर के वाट्सएप पर दे सकते हैं। इसके बाद नोडल अधिकारी आक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश देंगे। एजेंसी पर तैनात मजिस्ट्रेट आक्सीजन उपलब्ध कराएंगे और रिफिलर व मजिस्ट्रेट अभिलेखों का रख-रखाव करेंगे। इस व्यवस्था के लिए एसडीएम सदर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9454416929 है।

बताया मुहल्ला तकिया मोतीशाह स्थित हिद गैस स्टोर को अमरोहा के लिए वितरक नामित किया है। इस पर दो मजिस्ट्रेट शिफ्टवार तैनात रहेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9759158789 है। इसके बाद रात 10 बजे तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके जयंत गैस स्टोर पर रहेंगे, उनका मोबाइल नंबर 9454468665 है।

chat bot
आपका साथी