शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी

हसनपुर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार हेतु सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में कार्यशाला हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:41 PM (IST)
शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी
शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी

हसनपुर : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार हेतु सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कार्यशाला हुई। जनपद के 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रथम सहयोगी आचार्यों ने इसमें भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ हरी सिंह ढिल्लो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्या भारती के जिला प्रमुख अक्षी अग्रवाल ने ट्विटर अकाउंट कैसे खोला जाता है, नई शिक्षा नीति की जानकारी शेयर करने के लिए इसका प्रयोग कैसे किया जाता है। इस संबंध में शिक्षकों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रधानाचार्य संसार बहादुर शर्मा ने बाहर से आए सभी अधिकारी वर्ग का परिचय कराया।

इस दौरान संभाग निरीक्षक हेमराज सिंह, यशपाल सिंह, उपेंद्र सिंह, दिवाकर पाण्डेय नरेश कुमार राकेश अग्निहोत्री महेश कुमार रामकुमार हरीश कुमार अखिलेश कुमार शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी