बदमाशों की तलाश में पड़ोसी जनपदों में छापेमारी

औद्योगिक नगरी में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश अमरोहा जनपद में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों में भी तेजी के साथ चल रही है। वहां पर पुलिस की टीमें बदमाशों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:15 PM (IST)
बदमाशों की तलाश में पड़ोसी जनपदों में छापेमारी
बदमाशों की तलाश में पड़ोसी जनपदों में छापेमारी

गजरौला : औद्योगिक नगरी में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश अमरोहा जनपद में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों में भी तेजी के साथ चल रही है। पुलिस की टीमें बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बदमाश चोरी व लूटपाट की वारदातें कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर तीन टीमें गठित की गईं हैं। इनके द्वारा पड़ोसी जनपद मेरठ, हापुड़, बिजनौर व बुलंदशहर की पुलिस से संपर्क साधकर वहां के बदमाशों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिशें दे रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा कई संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ भी की जा रही है। उधर, मुहल्ला सुल्ताननगर में लेखपाल के घर हुई 12 लाख लूट में पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस द्वारा लेखपाल के परिचित लोगों पर शक जताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई अहम सबूत नहीं मिला है।

प्रभारी निरीक्षक र¨वद्र ¨सह ने बताया कि पुलिस की टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं। वहीं लेखपाल के घर हुई घटना में छानबीन चल रही है।

chat bot
आपका साथी