कांकाठेर के जाहिद की प्रधानी खतरे में

कांकाठेर के जाहिद की प्रधानी खतरे में आ गई है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को बैठक के लिए एक अक्टूबर की तिथि तय करते हुए गांव में मंगलवार को सरकारी अमले ने एनाउंस कराकर मुनादि भी कर दी। इससे ग्राम पंचायत की सियासत को लेकर हलचल तेज हो गई। इस अविश्वास प्रस्ताव को होने वाली बैठक उनकी प्रधानी के लिए खतरे की घंटी बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST)
कांकाठेर के जाहिद की प्रधानी खतरे में
कांकाठेर के जाहिद की प्रधानी खतरे में

गजरौला : कांकाठेर के जाहिद की प्रधानी खतरे में आ गई है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को बैठक के लिए एक अक्टूबर की तिथि तय करते हुए गांव में मंगलवार को सरकारी अमले ने एनाउंस कराकर मुनादी भी कर दी। इससे ग्राम पंचायत की सियासत को लेकर हलचल तेज हो गई।

यह ग्राम पंचायत ब्रजघाट के नजदीक और दिल्ली हाईवे से सटी है। यहां के जाहिद प्रधान हैं, लेकिन ग्रामीण उनके कार्यों को लेकर खुश नहीं है। गांव की बदहाल सडकें, खंडहर शौचालय व अन्य सरकारी भवन और गंदगी उनकी प्रधानी की पोल खोल रही है। इसी को लेकर नाराज खेमे ने अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर ली और नरेश पुत्र डालचंद्र ने अन्य सदस्यों के समर्थन का दावा करते हुए सक्षम अधिकारियों के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव का दावा ठोंक दिया। डीएम से हरी झंडी मिलने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विमल कुमार ने प्रधान जाहिद हुसैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि एक अक्टूबर निर्धारित करते हुए खंड विकास अधिकारी को इसकी मुनादी कराने के आदेश जारी कर दिए। बीडीओ रागिनी सक्सेना ने इस आदेश के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि आदेशों का पालन कराया जा रहा है। गांव में कराई गई मुनादी

गजरौला : डीपीआरओ के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के इस घोषित कार्यक्रम की मंगलवार को गांव में मुनादी करा दी। ब्लाक के कर्मचारियों ने मंगलवार की दोपहर गांव में पहुंच कर मंदिर से एनाउंस करा दिया।

chat bot
आपका साथी