गजरौला में फिर छात्र को कुत्ते ने नोंचा, हालत गंभीर

- सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर टोकरा पट्टी में हुई घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
गजरौला में फिर छात्र को कुत्ते ने नोंचा, हालत गंभीर
गजरौला में फिर छात्र को कुत्ते ने नोंचा, हालत गंभीर

गजरौला : औद्योगिक नगरी में खूंखार कुत्ते इंसान के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। गांव मोहरका पट्टी में स्कूल से घर जा रहे एक आवारा कुत्ते ने सात वर्षीय छात्र पर हमला कर कई जगह से नोंच डाला। जिससे उसकी हालत गंभीर बन गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। घटना से गांव में खलबली मच गई।

गांव निवासी अनीस का सात वर्षीय पुत्र शोएब सरकारी स्कूल में कक्षा एक का है। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूल से पैदल घर जा रहा था। बंदे के पास पहुंचने पर एक ईंख के खेत से निकलने खूंखार कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया। कुत्ते ने छात्र को बुरी तरह से नोंचकर कई जगह से मांस भी अलग कर दिया। छात्र के चेहरे पर गहरा घाव व एक कान भी फाड़ दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्ते को मारने का प्रयास किया। लेकिन, वह दोबारा ईंख के खेत में भाग गया। बाद में घायल छात्र को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। घटना से गांव में खलबली मच गई। बता दें कि अभी हाल ही में गांव कांकाठेर व खुगांवली में भी कुत्तों ने दो मासूम बच्चियों को बुरी तरह नोंचा था। उससे पहले हसनपुर क्षेत्र में एक बालक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते ने छात्र को बुरी तरह ससे नोंचा है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के लिए रेफर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी