आखिर सील हुआ हाईवे पर बना अवैध शापिग माल

जेएनएन अमरोहा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जोया रोड पर तैयार हुआ शापिग माल आखिरकार सी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:26 AM (IST)
आखिर सील हुआ हाईवे पर बना अवैध शापिग माल
आखिर सील हुआ हाईवे पर बना अवैध शापिग माल

जेएनएन, अमरोहा : स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जोया रोड पर तैयार हुआ शापिग माल आखिरकार सील हो गया। बिना पार्किंग की व्यवस्था के तैयार कराए गए व्यवसायिक भवन का मामला दैनिक जागरण ने उठाया था। इसके बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए टीम भेजकर इसे सील करा दिया। साथ ही नोटिस देकर भवन स्वामी से जवाब तलब किया है। निर्धारित समय तक जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार के अंक में दैनिक जागरण ने नींव में नोटिस दबाकर खड़ा हो गया शापिग माल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। पिछले दो साल से इस व्यवसायिक भवन का निर्माण चल रहा था। स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराए जा रहे निर्माण की सूचना पर तत्कालीन एसडीएम आइएएस शशांक चौधरी ने भवन स्वामी सीमा भार्गव को पिछले साल 16 दिसंबर को नोटिस जारी किया था। इसके बाद शशांक चौधरी का तबादला हो गया था। भवन स्वामी की ओर से न तो नोटिस का जवाब दिया गया और न ही निर्माण कार्य रोका गया। अब शापिग माल तैयार होने के बाद उसे एक निजी कंपनी को किराए पर दे दिया गया। जोया रोड पर अमरोहा में प्रवेश करने वाले मुख्य स्टेट हाईवे पर निर्मित इस व्यवसायिक भवन से हाईवे पर जाम लगना तय है। भवन के सामने पार्किंग को एक इंच भी जगह नहीं छोड़ी गई है। इसके चलते यहां खरीदारी को आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क किनारे ही खड़े होंगे। इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद एसडीएम विजय शंकर ने भवन निर्माण की फाइल तलब कर ली। इसके बाद मंगलवार की सुबह तहसील से टीम भेजकर शोरूम को सील कर दिया। साथ ही भवन स्वामी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर जवाब तलब किया है। जोया रोड पर हाल ही में तैयार हुए व्यवसायिक भवन को एक साल पहले नोटिस दिया गया था। इसका जवाब न देने पर इसी सील कर दिया गया है। साथ ही ऐसे अन्य भवनों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने अवैध निर्माण करा लिया है।

-विजय शंकर, एसडीएम

chat bot
आपका साथी