खादर में पुलिस को दहकती मिली शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार

गजरौला खादर क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के धंधे की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:48 PM (IST)
खादर में पुलिस को दहकती मिली शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार
खादर में पुलिस को दहकती मिली शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार

गजरौला : खादर क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के धंधे की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। नाव के सहारे खादर क्षेत्र में छापा मारा तो एक गांव में अवैध शराब की भट्ठी दहकती मिली। एक को मौके से दबोच लिया, दो फरार हो गए। मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया है।

पंजाब में अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत होने के बाद मंगलवार के अंक में दैनिक जागरण ने..तो खादर में कभी भी हो सकते हैं पंजाब जैसे हालात शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद थाना पुलिस हरकत में आई। उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही शोएब रजा खान समेत पुलिस की टीम ने नाव के सहारे रामगंगा पोषक नहर पार की और खादर के गांव टीकोवाली के जंगल में छापा मारा। यहां अवैध शराब बनाने के लिए भट्ठी दहक रही थी। पुलिस को देखकर दो युवक फरार हो गए। जबकि लाखन पुत्र भोला निवासी गांव टीकोवाली को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से 50 लीटर शराब, दो हजार लीटर से अधिक लाहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया। फरार आरोपितों की तलाश चल रही है।

प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया एक आरोपित को शराब की भट्ठी के साथ गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी