तत्कालीन एसओ देहात समेत तीन पुलिस अफसरों के घर चोरी

जागरण संवाददाता अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने तत्कालीन एसओ देहात व तिगरी मेला प्रभारी समेत तीन पुलिस अफसरों के घर में नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मंगलवार तड़के हुई। तीनों पुलिस अफसरों की तैनाती तिगरी मेले में थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:02 AM (IST)
तत्कालीन एसओ देहात समेत तीन पुलिस अफसरों के घर चोरी
तत्कालीन एसओ देहात समेत तीन पुलिस अफसरों के घर चोरी

अमरोहा: देहात थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने तत्कालीन एसओ देहात व तिगरी मेला प्रभारी समेत तीन पुलिस अफसरों के घर में नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मंगलवार तड़के हुई। तीनों पुलिस अफसरों की तैनाती तिगरी मेले में थी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जानकारी ली। देर रात तक इस मामले में तहरीर नहीं दी गई थी। क्योंकि तीनों पीड़ित अफसर तिगरी मेले में ड्यूटी पर तैनात थे।

यह घटना देहात थाना क्षेत्र में बंबूगढ़ चौराहा की है। यहां पर भाजपा किसान मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम सिंह सैनी का मकान है। मकान की तीसरी मंजिल पर आबकारी निरीक्षक रविशंकर गुप्ता, क्राइम ब्रांच में तैनात एसआइ किरनपाल सिंह और एसआइ संजीव कुमार किराए पर रहते हैं। किरनपाल सिंह वर्तमान में तिगरी मेला प्रभारी हैं तथा तत्कालीन एसओ देहात भी हैं। तिगरी मेले में आबकारी विभाग का कैंप लगा है, लिहाजा सोमवार रात रविशंकर गुप्ता मेले में गए थे। किरनपाल सिंह व एसआइ संजीव कुमार की ड्यूटी भी तिगरी मेला में लगी है। सोमवार रात तीनों अधिकारी मेले में अपनी ड्यूटी पर थे। इसी बीच बेखौफ चोरों ने पुलिस अधिकारियों के मकान को निशाना बना लिया। मैन गेट का ताला तोड़कर मकान में दाखिल हो गए तथा तीसरी मंजिल पर पहुंच गए। यहां भी तीनों कमरों के ताले तोड़ दिए। आबकारी निरीक्षक रविशंकर गुप्ता के कमरे में रखे 35 हजार रुपये की नकदी, कपड़ों का बैग, जरूरी कागज और अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि मेला प्रभारी किरनपाल और एसआइ संजीव कुमार मेले से वापस नहीं आ सके थे। लिहाजा उनके कमरों में चोरी हुए सामान के बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है। मंगलवार तड़के आबकारी निरीक्षक मेले से वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। तीनों कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने घटना की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों अफसरों के कमरों से कई लाख रुपये का सामान चोरी होने का अंदेशा है। देर रात तक तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। एसओ देहात अरिहंत कुमार ने बताया कि वह स्वयं तिगरी मेले में ड्यूटी कर रहे हैं। चोरी के संबंध में फोन पर जानकारी मिली है। कचहरी चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा था। जल्दी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी