1147 की जांच रिपोर्ट में 27 संक्रमित निकले

अमरोहा स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में फिर 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:53 PM (IST)
1147 की जांच रिपोर्ट में 27 संक्रमित निकले
1147 की जांच रिपोर्ट में 27 संक्रमित निकले

अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में फिर 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 11 व्यक्ति सरकारी लैब, 15 एंटीजन और एक निजी लैब की जांच में संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों को सरकारी गाइड लाइन अनुसार निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1022 हो गई है।

सरकारी लैब, एंटीजन से 1147 नमूनों की मिली जांच रिपोर्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी लैब की जांच में जोया के 4, अमरोहा, हसनपुर के 2-2 व 3 अन्य व्यक्ति पॉजिटिव हैं। जबकि अमरोहा नगर का एक व्यक्ति निजी लैब की जांच में पॉजिटिव निकला है। एंटीजन की जांच में अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरबाजा के 5, पीरगढ़ और साईं मंदिर के पास का एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव है। इसके अलावा एंटीजन से जोया में 4 और धनौरा में चार व्यक्ति पॉजिटिव निकले हैं।

संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया बुधवार को 1147 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी। इनमें 24 संक्रमित तथा 1123 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव है। संक्रमितों को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 287 कोरोना आशंकितों के नमूने लेकर जांच को भेजे

अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को जिलेभर से 287 कोरोना आशंकितों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। जबकि आशंकितों को जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी