खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर हवन व भंडारा

मंडी धनौरा नगर के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर बाबा जी का बाग में तिरुपति बालाजी खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:30 PM (IST)
खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर हवन व भंडारा
खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर हवन व भंडारा

मंडी धनौरा : नगर के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर बाबा जी का बाग में तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम जी व सालासर हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आखिरी दिन हवन भंडारा व देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। विधिविधान संग मूर्तियों की स्थापना की गई।

श्री राम जानकी भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन खाटू श्याम जी, तिरुपति बालाजी व सालासर बालाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। यहां पूजन के पश्चात हवन किया गया। हवन में भक्तों द्वारा पूर्ण आहुति देकर समाज, परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। भगवान का भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद भगवान के प्रथम दर्शन किए।

तत्पश्चात श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में भजन गायक हरीश अग्रवाल दिल्ली द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, गुरु वन्दना प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को इनकी महिमा के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक राजीव तरारा को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राहुल अग्रवाल, कुसुम लता गोयल, अक्षय अग्रवाल, हर्ष भटनागर, संजीव दीक्षित, प्रिस अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी