हाशमी कालेज नहीं बना केंद्र, छात्राओं का हंगामा

हाशमी ग‌र्ल्स कालेज को परीक्षा सुधार केंद्र न बनाए जाने पर छात्राएं भड़क गईं और उन्होंने हाशमी कालेज में जमकर हंगामा काटा। साथ ही कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर हाशमी कालेज को केंद्र बनाए जाने की मांग की है। हाशमी ग‌र्ल्स कालेज को परीक्षा सुधार केंद्र न बनाए जाने पर छात्राएं भड़क गईं और उन्होंने हाशमी कालेज में जमकर हंगामा काटा। साथ ही कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर हाशमी कालेज को केंद्र बनाए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:38 PM (IST)
हाशमी कालेज नहीं बना केंद्र, छात्राओं का हंगामा
हाशमी कालेज नहीं बना केंद्र, छात्राओं का हंगामा

अमरोहा: हाशमी ग‌र्ल्स कालेज को परीक्षा सुधार केंद्र न बनाए जाने पर छात्राएं भड़क गईं और उन्होंने हाशमी कालेज में जमकर हंगामा काटा। साथ ही कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर हाशमी कालेज को केंद्र बनाए जाने की मांग की है।

छात्राओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा सुधार परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण मनमाने तरीके से किया गया है। महिला परीक्षा केन्द्रों को आठ किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र निर्धारण में महिला सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है। हाशमी महिला महाविद्यालय का परीक्षा केन्द्र आठ किलोमीटर दूर अब्दुल रज्जाक डिग्री कालेज जोया में बनाया है जो कि सहयुक्त महाविद्यालय है। जहां पहुंचने में छात्राओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि हाशमी महिला महाविद्यालय से निकटतम महाविद्यालय जेएसएच, नायाब अब्बासी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज अमरोहा है जिनकी दूरी मात्र दो-तीन किलोमीटर है, जिन्हें परीक्षा केन्द्र न बनाकर आठ किलोमीटर दूर स्थित अब्दुल रज्जाक डिग्री कालेज जोया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

छात्राओं ने कुलसचिव से हाशमी महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की। इस दौरान आरती, हासरुन खातून, फरहा, सीमा, सोनिया, सीमा रानी, महनाज, ¨रकी, पारुल, पार्वती, भावना, मीरा, उजमा, स्वाति, दीपिका, छाया वर्मा, साहेबा, शाईस्ता, मरयम, सायमा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी