ग्राम देवीपुरा में बारिश से भरभराकर गिरा मकान

दो दिन से हो रही बारिश क्षेत्र में कहर ढा रही है। बारिश की चपेट में आकर एक किसान का मकान भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई मकान के अंदर नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां धान की फसल बारिश व हवाओं के कारण खेतों में बिछ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST)
ग्राम देवीपुरा में बारिश से भरभराकर गिरा मकान
ग्राम देवीपुरा में बारिश से भरभराकर गिरा मकान

मंडी धनौरा : तीन दिन से हो रही बारिश क्षेत्र में कहर ढा रही है। बारिश की चपेट में आकर एक किसान का मकान भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई मकान के अंदर नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

क्षेत्र में तीन दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां धान की फसल बारिश व हवाओं के कारण खेतों में बिछ गई है। वहीं जर्जर मकानों के गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है। गंगा खादर क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा उर्फ मोहसनपुर में रतन पुत्र सरजीत का परिवार रहता है। मंगलवार को रतन के बच्चे स्कूल गए हुए थे व पत्नी भी जरूरी कार्य से पड़ोस में गई थी। इस दौरान उसका पूरा मकान तेज आवाज संग भरभराकर गिर पड़ा।

मकान गिरने की आवाज गांव में गूंज उठी। ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। घर में रखा अनाज व रोजमर्रा का सामान मकान के मलबे में दब गया। गनीमत यह रही कि बच्चे व रतन की पत्नी घर पर नहीं थी, वरना किसी बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

chat bot
आपका साथी