गरीबों को आशियाना गुलजार कर रही सरकार : सरिता

जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों का घर रोशन करने का कार्य कर रही है। इस योजना के तहत गरीब लोगों की रसोई तक गैस सिलेंडर व चूल्हा निशुल्क पहुंचाया जा रहा है। शहर की अमरोहा मार्ग स्थित सैनी धर्मशाला परिसर में सैनी गैस एजेंसी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर उज्जवला योजना के साठ पात्रों को निशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। यहां उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें गरीबों के हितों को लेकर कार्य कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:35 PM (IST)
गरीबों को आशियाना गुलजार कर रही सरकार : सरिता
गरीबों को आशियाना गुलजार कर रही सरकार : सरिता

मंडी धनौरा : जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने कहा केंद्र सरकार उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों का घर रोशन करने का कार्य कर रही है। इस योजना के तहत गरीब लोगों की रसोई तक गैस सिलेंडर व चूल्हा निशुल्क पहुंचाया जा रहा है।

वह अमरोहा मार्ग स्थित सैनी धर्मशाला परिसर में सैनी गैस एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कहा केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हितों को कार्य कर रही हैं। उनके विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्जवला योजना इन योजनाओं के माध्यम से पात्रों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर उज्जवला योजना के साठ पात्रों को निशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विजयपाल सैनी, भाजपा नेता चौधरी भूपेन्द्र ¨सह, पूरन ¨सह सैनी, सभासद सुरेश जाटव, सचिन कुमार सैनी, राजकुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी