पांच को अन्न महोत्सव में कार्डधारक देखेंगे पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण

अमरोहा पांच अगस्त को सरकार अन्न महोत्सव मनाएगी। इस दिन राशन कार्डधारक प्रत्येक दुकान पर प्रधानमंत्री को सुनेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:32 PM (IST)
पांच को अन्न महोत्सव में कार्डधारक देखेंगे पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण
पांच को अन्न महोत्सव में कार्डधारक देखेंगे पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण

अमरोहा : पांच अगस्त को सरकार अन्न महोत्सव मनाएगी। इस दिन राशन कार्डधारक प्रत्येक दुकान पर टीवी व एलसीडी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनेंगे। मोदी व योगी के फोटो छपे बैगों में कार्डधारकों को निश्शुल्क गेहूं व चावल का वितरण किया जाएगा। दस हजार बैग मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कार्डधारकों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। पांच अगस्त को सरकार द्वारा अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो छपे बैगों में कार्डधारकों को निश्शुल्क गेहूं व चावल का वितरण होगा।

अधिकारियों के मुताबिक अन्न महोत्सव के दिन उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हु कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे जो पहली बार योजना के तहत राशन प्राप्त कर रहे हैं। हर दुकान पर टीवी व एलसीडी के जरिए कार्डधारक प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण देखेंगे।

यहां बता दें कि जिले में 861 राशन की दुकानें हैं जबकि, कार्डधारकों की संख्या 3,29,249 है। इसमें अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 62,037 व पात्रगृहस्थी की 12,34,992 है। अभी तक दस हजार बैग पूर्ति विभाग को प्राप्त हुए हैं। इनका वितरण डीलरों को करा दिया गया है। अन्न महोत्सव के बारे में सभी राशन डीलरों को अवगत करा दिया गया है। दुकानों पर टीवी व एलसीडी की व्यवस्था की जाएगी। कार्डधारक प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देख सकेंगे और उनकी बातों को सुन सकेंगे। शासन से जितने बैग आए हैं, उनका वितरण करा दिया गया है।

पूरन सिंह चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी।

chat bot
आपका साथी