गैस रिसाव मामले की रिपोर्ट 17 नवंबर को होगी दाखिल

गजरौला एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में तेवा एपीआई गैस रिसाव मामले की जांच रिपोर्ट 17 नवंबर को पेश होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
गैस रिसाव मामले की रिपोर्ट 17 नवंबर को होगी दाखिल
गैस रिसाव मामले की रिपोर्ट 17 नवंबर को होगी दाखिल

गजरौला : एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में तेवा एपीआई गैस रिसाव मामले की जांच रिपोर्ट 17 नवंबर को दाखिल की जाएगी।

खादगूजर रोड निवासी जितेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मानसी चाहल के माध्यम से वाद एनजीटी में दाखिल किया। कहा इसमें सात व दस जून को फैक्ट्री से गैस रिसाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हुई थी। उन्होंने खुद को भी परेशानी होने की बात कहते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा प्रदेश शासन की ओर से जिला अधिकारी व तेवा एपीआई को पार्टी बनाया था। एनजीटी ने ऑनलाइन मामले की सुनवाई करते हुए टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। वाद दायर कर्ता जितेंद्र सिंह ने बताया इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर लगी है। टीम के द्वारा कंपनी का निरीक्षण कर लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी दाखिल नहीं हुई है। रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 17 नवंबर की तिथि तय की गई है।

chat bot
आपका साथी