चीपा गैंग के नौ गुर्गों पर लगाया गैंगस्टर

अमरोहा गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उनका वध करने वाले चीपा गैंग के नौ सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:20 PM (IST)
चीपा गैंग के नौ गुर्गों पर लगाया गैंगस्टर
चीपा गैंग के नौ गुर्गों पर लगाया गैंगस्टर

अमरोहा : गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उनका वध करने वाले चीपा गैंग के नौ सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। रजबपुर प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने सरगना निषाद उर्फ चीपा समेत सभी सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।

एसपी पूनम के आदेश पर गुरुवार को रजबपुर प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव उझारी निवासी निषाद उर्फ चीपा, रजबपुर के गांव नूरपुर तुगलकाबाद निवासी आरिफ, नसीम, साहिल, नुरुद्दीन, गांव घोसीपुरा निवासी रामपाल सिंह, सैदनगली के ढक्का निवासी नबिया उर्फ तबिया, दिलशाद, हसनपुर के मुहल्ला मनिहारन निवासी जुनैद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि निषाद उर्फ चीपा गैंग का सरगना है। यह सभी लोग मिलकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उनका वध करने का काम करते थे। बता दें कि बीते माह रजबपुर पुलिस ने निषाद उर्फ चीपा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। तब वह गोली लगने से घायल भी हो गया था। चार को जिला बदर किया

अमरोहा: अपर जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह ने चार लोगों को जिला बदर किया है। नौगावां सादात के मुहल्ला गूला तालाब निवासी मोहम्मद अब्बास उर्फ छोटा, अली अब्बास तथा सगे भाई कमाल व जमाल निवासी गांव बीलना को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। अवैध मीट समेत युवक गिरफ्तार किया

अमरोहा: नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को अवैध मीट समेत गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह नगर के मुहल्ला तकिया मोतीशाह में शाहबाज को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 40 किलो मीट बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी