हसनपुर क्षेत्र के दो गांवों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी

जागरण संवाददाता हसनपुर पहाड़ी जलाशयों से पानी छोड़े जाने एवं स्थानीय स्तर पर तेज वर्षा ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:46 AM (IST)
हसनपुर क्षेत्र के दो गांवों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी
हसनपुर क्षेत्र के दो गांवों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी

जागरण संवाददाता, हसनपुर : पहाड़ी जलाशयों से पानी छोड़े जाने एवं स्थानीय स्तर पर तेज वर्षा होने से हसनपुर क्षेत्र में गंगा में उफान आ गया है। किसानों की फसलें जलमग्न होने के साथ ही गंगा क्षेत्र में स्थित गंगानगर एवं सिरसा गुर्जर की मढैयों में पानी घुस गया है। गंगा में बाढ़ आने की सूचना पाकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी विजय शंकर ने गंगा क्षेत्र का दौरा किया। दयावली पहुंचकर एसडीएम ने गंगा में बाढ़ की स्थिति को देखा। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट करते हुए पल पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने गंगा क्षेत्र के गांवों में तैनात लेखपालों को भी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धोरिया बिलड़ा, सतैड़ा, मटैना, पिपलौती आदि गांवों का भी दौरा किया। उल्लेखनीय है कि गंगा में बाढ़ आने से पिछले साल दयावली के नजदीक एक श्मशान घाट का भवन गंगा में समा गया था।

--------------------------------------------------------------------

जान हथेली पर रखकर झोपड़ियों में गुजार रहे वक्त

रूखालू: गंगा में बाढ़ आने से हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सिरसा गुर्जर की मढैया एवं गंगानगर में पानी घुस गया है। लेकिन, गांव के लोग घरों को छोड़कर ऊंचे पर जाने को तैयार नहीं हैं। सिरसा गुर्जर से करीब डेढ़ किमी दूरी पर गंगा के टापू में स्थित मढैयों में करीब पचास परिवार दो दशक से रहते हैं। गांव में इस समय हर घर में पानी घूम रहा है। लेकिन, चंद लोगों को छोड़कर बाकी लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उधर गंगानगर गांव में करीब डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। इस गांव को केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खां के पिता अशफाक खां ने अपने फार्म हाऊस पर 80 के दशक में बसाया था। इस गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। ग्रामीण एवं पशु पानी से परेशान हैं। लेकिन, प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। बाढ़ का पानी और बढ़ा तो इन दोनों गांवों के लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी