हसनपुर क्षेत्र के चार कोरोना पॉजिटिव होने से खलबली

हसनपुर सप्ताह भर पूर्व जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसकी बेटियां भी पाजिटिव हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:39 PM (IST)
हसनपुर क्षेत्र के चार कोरोना पॉजिटिव होने से खलबली
हसनपुर क्षेत्र के चार कोरोना पॉजिटिव होने से खलबली

हसनपुर : कस्बा हसनपुर में सप्ताह भर पूर्व जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उनकी दो बेटियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार वरू ने बताया कि पहले से ही परिवार होम क्वारंटाइन चल रहा है। दो बहनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें उपचार हेतु भेज दिया गया है। उधर गंगेश्वरी ब्लाक में तैनात एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। क्षेत्र के एक अन्य गांव के युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

उधर कोरोना पॉजिटिव होने वाले गांवों को प्रशासन द्वारा सील कर कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। गंगेश्वरी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सौरभ त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सैंपल लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी