श्रद्धालुओं को रोकने के लिए तिगरी में तैनात होंगे चार सौ पुलिस कर्मी

कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थगित होने व दीपदान पर रोक पर आज यानी 25 नवंबर से तिगरी की सीमाएं सील हो जाएंगी। 30 नवंबर तक पुलिस फोर्स रहेगी तैना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:38 PM (IST)
श्रद्धालुओं को रोकने के लिए तिगरी में तैनात होंगे चार सौ पुलिस कर्मी
श्रद्धालुओं को रोकने के लिए तिगरी में तैनात होंगे चार सौ पुलिस कर्मी

गजरौला (अमरोहा): कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थगित होने व दीपदान पर रोक लगने पर आज यानी 25 नवंबर से तिगरी की सीमाएं सील हो जाएंगी। यह सुरक्षा व्यवस्था 30 नवंबर तक रहेगी। वहीं घाट पर पहरेदारी करते हुए स्नान व दीपदान पर खास निगरानी होगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चार सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

बुधवार की सुबह से ही तिगरी गांव को पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस का पहरा शुरू हो जाएगा। 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। पहले छह दिन पूर्व से ही श्रद्धालु तिगरी में गंगा किनारे पर पहुंचने शुरू हो जाते थे लेकिन, इस बार कोरोना की वजह से उन श्रद्धालुओं को रोकना पुलिस को चुनौती है।

कार्तिक पूर्णिमा मेला पूरी तरह से स्थगित हो चुका है। इसकी घोषणा भी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है। तिगरी पहुंचने वाले मार्गों पर पुलिस कर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा ताकि श्रद्धालु तिगरी नहीं पहुंच पाए। सभी ड्यूटी प्वाइंट चिह्नित कर वहां पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। खासकर 29 व 30 नवंबर को पुलिस सख्ती दिखाएगी। चूंकि 29 को दीपदान व 30 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है। इस बार इन दोनों ही दिन गंगा में स्नान करना प्रतिबंधित है। बुधवार से 30 नवंबर तक पुलिस कर्मी तिगरी में तैनात रहेंगे। कहां-कहां, कौन तैनात रहेगा। इसकी तैयारी भी कर ली गई है।

आरपी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक।

वीरेश कुमार को बनाया सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी

गजरौला : इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेला पर श्रद्धालुओं को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मदारी स्थानीय थाने में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वीरेश कुमार को सौंपी गई है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

तैनात होने वाली फोर्स पर एक नजर

- सात इंस्पेक्टर

- 61 दारोगा

- 10 हेड कांस्टेबल

- 211 सिपाही

- 34 महिला पुलिसकर्मी

- 78 होमगार्ड

- एक पीएसी की प्लाटून।

chat bot
आपका साथी