जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन

अमरोहा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को रैली का आयोजन किया गया। गांधी मूर्ति चौरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:23 PM (IST)
जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन
जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन

अमरोहा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को रैली का आयोजन किया गया। गांधी मूर्ति चौराहा से रैली को पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्रेष्ठा ठाकुर एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस दौरान सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने लोगों से सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की। कहा नियमों को अपनाकर लोग सुरक्षित परिचालन करें, ताकि खुद व परिवार सुरक्षित रह सके। अधिकतर सड़क दुघर्टनाएं नियमों के अनुपालन में लापरवाही के कारण हो रही है।

कहा कि जीवन अमूल्य है। इसकी अहमियत को समझते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना पड़ेगा। बाइक चलाते हुए हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। टीएसआई सुरेंद्र सिंह अत्री की अगुवाई में निकली इस रैली में रैली में ई-रिक्शा वाहन चालकों एवं प्रांतीय रक्षा दल तथा यातायात पुलिस के जवानों ने स्लोगन की तख्ती के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया।

रैली नगर के मुख्य बाजार से होते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।

कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अमरोहा: मंगलवार को कार्यालय सभागार में एआरटीओ (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में प्रांतीय रक्षा दल, होमगार्ड तथा यातायात पुलिस के जवानों और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को चालन विनियमन 2017 में नियत प्रावधानों के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया किया गया। इस मौके पर एआरटीओ (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत, एआरटीओ (प्रशासन) आदित्य कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार जग्गा, वैभव सोती, सुरेंद्र अत्री, राजेश यादव, मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी