पहले होगी पशुओं की टैगिग, फिर होगा टीकाकरण

गजरौला सर्दियों के मौसम में पशुओं को खुरपका व मुंह पका की बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
पहले होगी पशुओं की टैगिग, फिर होगा टीकाकरण
पहले होगी पशुओं की टैगिग, फिर होगा टीकाकरण

गजरौला : सर्दियों के मौसम में पशुओं को खुरपका व मुंह पका की बीमारियों से बचाने के लिए किए जाने वाले टीकाकरण में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार पहले पशु पालन विभाग किसानों के घर-घर जाकर पशुओं के कानों में टैगिग यानी छल्ला डालेगा। इसके बाद पशुओं का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

पहले क्या होता था कि पशुपालन विभाग द्वारा पंजीकृत पशुओं के घर घर जाकर सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए खुरपका व मुंहपका का टीकाकरण किया जाता था। इस बार शासन द्वारा सिस्टम में बदलाव कर दिया गया है। अब पहले पशुओं के कानों में टैगिग कर छल्ला डाला जाएगा उसके बाद ही पशुओं को टीके लगेंगे। इसके लिए गजरौला ब्लॉक को एक लाख छह हजार का लक्ष्य दिया गया है। इनमें से 21 हजार पशुओं को टैगिग हो चुकी है। अक्टूबर माह से टीकाकरण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.ओमवीर सिंह ने बताया फिलहाल तो पशुओं की टैगिग का कार्य चल रहा है। इसके लिए टीमें ग्राम पंचायतों में लगी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी