बारिश में फाल्ट से बस्ती व चौपला की आपूर्ति घंटों रही ठप

गजरौला रविवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश पड़ने से मौसम ठंडा हो गया तार टूटने से बिजली गुल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
बारिश में फाल्ट से बस्ती व चौपला की आपूर्ति घंटों रही ठप
बारिश में फाल्ट से बस्ती व चौपला की आपूर्ति घंटों रही ठप

गजरौला : रविवार की सुबह में तेज हवा के साथ बारिश पड़ने से मौसम ठंडा हो गया, लेकिन तार टूटने व इत्यादि कारणों से हुए फाल्ट के कारण घंटों बस्ती व चौपला की आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हुई।

शनिवार की तरह रविवार को भी मौसम सुहावना रहा। भोर में घिरे बादलों के कारण तेज हवा संग बारिश पड़ने से गर्मी से निजात मिल गई। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हुआ तो तेज हवा में तार टकराने पर चौपला व बस्ती में फाल्ट भी हो गया। इसकी वजह से करीब चार घंटे तक आपूर्ति ठप रही। उधर ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति भी चरमराई रही। हालांकि शाम को सभी जगह की आपूर्ति सुचारू हो गई मुबारकपुर खुर्द के ग्रामीणों को नहीं मिल रही बिजली, परेशान

गजरौला : मुबारकपुर खुर्द के ग्रामीणों को छह माह से बिजली नहीं मिल रही है। इससे परेशान ग्रामीण परेशान हैं

शनिवार को फाजलपुर स्थित एक्सइएन के दफ्तर पर ग्रामीण राजेंद्र सिंह, चतेंद्र पाल सिंह, महीपाल सिंह, विजेंद्र पाल सिंह, समरपाल व लोकेंद्र पाल सिंह इत्यादि ने प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव मुबारकपुर खुर्द में बिजली पिछले छह माह से नहीं पहुंच रही है। घरों में बिजली नहीं आने से उन्हें अधिक परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत वह कई बार चुके हैं लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। एक सप्ताह से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, प्रदर्शन

ढवारसी: हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर में एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर फुंकने कि से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग से शिकायत करने पर भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। विधुत विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन करने वालो में भूपेंद्र, सुभाष, सतपाल, मोनू त्यागी, विजय पल, कलुआ सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी