छात्र-छात्राओं ने पेश किए मॉडल

जागरण संवाददाता, अमरोहा: कृष्णा बाल मंदिर इंटर कालेज में डॉ.केके गोयल व डॉ.आरके गोयल की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:59 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने पेश किए मॉडल
छात्र-छात्राओं ने पेश किए मॉडल

अमरोहा: कृष्णा बाल मंदिर इंटर कालेज में डॉ. केके गोयल व डॉ. आरके गोयल की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 'क्या हम अपने देश से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को मिटा सकते हैं' विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने मॉडल भी प्रस्तुत किए।

सोमवार को कालेज सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल की लविना प्रथम, कालेज की ही यशी दक्ष द्वितीय, मेस्को पब्लिक स्कूल की मुनज्जा ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार सर्वोदय सरस्वती एकेडमी मुनव्वरपुर की दीपांशी व केबीएम की तजमीन जहरा ने प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में केबीएम की नेहा मित्तल व साहिरा सदफ द्वारा प्रस्तुत मॉडल हाइड्रोलिक प्लांट सिस्टम ने प्रथम, सर्वोदय एकेडमी की अदिति व हिमानी ने द्वितीय, पाइनवुड पब्लिक स्कूल के विवेक कुमार ने तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार ब्राइटलेंड पब्लिक स्कूल की फरदीन, अरीबा तथा ज्योति शिक्षा सदन की ममता रस्तोगी व श्रेया ने प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका डॉ.अशोक रस्तोगी, डॉ.अविनाश चौहान, उदयवीर ¨सह ने निभाई। इस अवसर पर गीता गोयल, डॉ.सतीश गोयल, डॉ.संतराम ¨सह यादव रहे। इस अवसर गीता गोयल, सतीश गोयल, प्रदीप भटनागर, शरत मिश्रा, दीपक मित्तल, ऊषा पाठक, प्रियंका चौधरी, नीरू शर्मा, संजीव त्यागी उपस्थित रहे। संचालन मनोज दूबे ने किया।

chat bot
आपका साथी